15 दिनों तक होटल में खाया, पीया और ऐश किया, बिल चुकाए बगैर हुआ फरार

ate, drank and ashes in hotel for 15 days, absconded without paying bill
Spread the love

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के होटल संचालक रघुराज ङ्क्षसह राघव ने बताया कि आदमपुर हिसार निवासी सलीम एक सितम्बर को बीकानेर आया था। सलीम ने आईडी दिखाकर उसके होटल में कमरा लिया। तकरीबन पन्द्रह दिन रुकने के दौरान उसने काउंटर पर सिर्फ पांच हजार रुपए जमा करवाए। जबकि पूरा बिल 35 हजार रुपए का है। इसी बीच 15 सितम्बर की रात को आरोपी मौका देखकर होटल से फरार हो गया। सवेरे जब स्टाफ ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला है तथा सामान भी नहीं है। उसको शक हुआ तो उसने उसके नम्बरों पर फोन लगाया तो उससे सम्पर्क नहीं हो पाया। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी सलीम पहले भी इस होटल में दो-तीन बार रूक चुका है तथा उसकी आईडी भी फर्जी नहीं है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.