माहौल खुशी का बदला मातम में, ओवरटेक करते समय ट्रोले से भिड़ी कार, पांच दोस्तों की मौत

Atmosphere of happiness, revenge in mourning, car collided with trolley while overtaking, five friends died
Spread the love

बीकानेर। बीती रात सालासर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कार ओवरटेक करते समय एक ट्रोले से भिड़ गई। इस हादसे में कार में सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा फतेहपुर-सालासर हाईवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक मृतकों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिह जाट और फतेहाबाद के ही गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार ने बिकमसरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोला नहीं दिखा। तेज रफ्तार में कार सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई। मृतक अजय के काफी मिन्नतों के बाद बच्चा पैदा हुआ था। करीब 40 दिन पहले उसके लडक़ा हुआ था। मन्नत पूरी होने पर दोस्तों के साथ सालासर महाराज के धोक लगाने गए थे। बच्चा होने की खुशी में 24 जनवरी को दसोठन का कार्यक्रम था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.