तकनीकी सहायक पर हमला,मामला दर्ज

Clash over Ambedkar Circle petrol pump for filling petrol
Spread the love

 

श्रीडूंगरगढ । ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में सात जनों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बिजली विभाग के ओम प्रकाश वर्मा पुत्र सोहन लाल निवासी श्रीगंगानगर 33 केवी जीएसएस पर तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। वर्मा ने थानाधिकारी को बताया कि बुधवार शाम को गांव जाखासर के जीएसएस पर ए जी फीडर की मशीन को दुरूस्त करके लाईन चालू की तभी केऊ गांव से आरोपी भंवरलाल जाखड़, चेतनराम सुथार, राकेश सुथार, रामकिशन सोनी, शंकरसिंह, गिरधारी नाई, शिवराज सिंह एक पिकअप व एक जीप में आए व हमला कर दिया। आरोपियों ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की, कपड़े फाड़ दिए, और शरीर के अंदरूनी हिस्से पर चोटें मारी और जानलेवा हमला किया। मौके पर संविदा कर्मचारी दोलत राम मेघवाल भी उपस्थित था। वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को ही मुकदमा दर्ज करवाने आ रहा था परन्तु विवेक माचरा ने अनावश्यक दबाव बनाते हुए धमकी दी कि हमारे क्षेत्र में रहना है तो राजीनामा करना होगा। वर्मा ने इन सभी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व बताते हुए त्वरीत कार्यवाही की मांग की है। वर्मा ने सातों आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply