


बीकानेर। काम करते वक्त एक श्रमिक पर ईंट व सरियों से हमला होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। इस आशय का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक बान्द्रा बास निवासी किशोर ने वीरि राउ उफ ताराचन्द, लुलिया, छोटी पत्नी वीरि, तारू पर आरोप लगाया है। मामले के मुताबिक उसका छोटा भाई 16 जनवरी को बान्द्रा बास स्थित शोरूम में काम कर रहा था। आरोप है कि आरोपी एक राय होकर वहां पहुंचे तथा गालीगलौच व ईंट तथा सरियों से मारपीट शुरू कर दी। घटना में उसका छोटा भाई बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।