


बीकानेर। शराब के लिए रुपए मांगने पर मना किया तो एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसे घायलावास्था ट्रोमा सेंटर लाया गया। यह घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित मटका गली का है। घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमले में घायल हुए साण्डवा पुलिस थानान्तर्गत गुंदूसर निवासी चोखाराम मेघवाल (50) पुत्र उमाराम ने कोटगेट पुलिस को बयान दिए है कि वह रात को तकरीबन नौ बजे अपने रिश्तेदार लालगढ़ चूरू निवासी बंशीलाल मेघवाल के साथ मटका गली में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक आया। उसने बंशीलाल से नशा करने के लिए रुपए मांगे। जब रुपए देने से इनकार किया तो आरोपी युवक ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उसकी गर्दन चोट लगी और बंशीलाल लहुलुहान हो गया। उनको राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं।