


बीकानेर। महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाकर मारने के प्रयास के आरोप में नयाशहर पुलिस थाने में ममाला दर्ज किया गया है। सर्वोदय बस्ती निवासी भोमराज मेघवाल ने इरफान, इरफान उर्फ बंटी, सोहेब कोहरी तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में आरोप लगाया कि आरोपितों ने सर्वोदय बस्ती में अपनी गाड़ी के पास खड़े खुद तथा आसपास खड़ी महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि सभी लोग बच गए। जब इसका उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसको जातिसूचक तथा गंदी गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।