


बीकानेर। शहर में पिछले कुछ वाहन चोरी की वारदातों से परेशान क्षेत्रवासियों ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार सुबह एक बाइक चोर को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह मामला गंगाशहर थाने के धरणीधर महादेव मंदिर के पास का है। जानकारी के अनुसार शनिवार को धरणीधर महादेव मंदिर के पास एक युवक दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था लेकिन आम जन की सजगता के कारण उन्होंने युवक को पकड़ कर बैठा लिया और गंगाशहर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। इसके बाद पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया।