


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में बीती रात एक धार्मिक स्थल के पास एक नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बीती रात पीडि़त के परिजन व मौहल्लेवासी कोटगेट थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसके दो बेटे धार्मिक स्थल पर पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। वहां आबिद हुसैन नामक युवक ने उसके दो बेटों में से एक बेटे को 20 रुपये देकर घर भेज दिया। लेकिन दूसरे बेटे के साथ धार्मिक स्थल के पीछे कुकर्म करने का प्रयास किया। इसके पश्चात् घर पहुंचकर बेटे ने इस हरकत की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी मनोज कुमार माचरा कर रहे है।