सतरंगी सावन मेले में बिखरी आत्मनिर्भरता का आभा

Aura of self-reliance scattered in Satrangi Sawan fair
Spread the love

बीकानेर। सबला कुटंुब की ओर से गोकुल सर्किल स्थित सूरदासानी बगेची में लगाएं गये तीन दिवसीय सबला सतरंगी मेला उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में 40 महिला उद्यमियों ने अपनी दुकानें सजाई। जहां अंतिम दिन खासी भीड़ देखने को मिली। उद्यमी महिलाओं ने कहा कि यह मेला आत्मनिर्भरता की महक बिखेरने वाला रहा। जिसमें अनेक अनुभव मिले। आयोजक वीणा आचार्य ने बताया कि तीनों दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। महिलाओं के लिये प्रतियोगिताएं भी हुई। जिनके विजेताओं को युवा नेता अरुण आचार्य,सुषमा बिस्सा,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी महिला सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष और पूरी टीम का सम्मान किया गया। तुलसी के पौधे धन्यवाद स्वरूप उपहार में दिए गए। सभी महिला उद्यमियों ने विश्वास के साथ आगामी मेले की तैयारी का संकल्प लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.