


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में बीती रात ऊंट से गाड़े से एक ऑटों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऊंट गाड़े में लकडिय़ां भरी हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतक केसरीचन्द सोनी (30) पुत्र शंकरलाल निवासी नापासर है। बताया जा रहा है कि बीती रात केसरीचन्द अपने दोस्तों के साथ ऑटो में सवार होकर देशनोक जाने के लिए रवाना हुआ था। नापासर व देशनोक के बीच सडक़ पर आगे चल रहे लकडिय़ों से लदे ऊंट गाड़े से उसका ऑटो टकरा गया। जिससे केसरीचन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत पीबीएम चिकित्सालय लेकर आए। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। केसरीचन्द की मृत्यु हो चुकी थी।