बाबा भैरूनाथ थारों रूप है निरालो

Baba Bhairunath Thar is formless
Spread the love

बीकानेर। कहते है ना कि बाबा भैरूनाथ थारों रूप है निरालो! ये साक्षात सत्य है कि जब-जब भक्तों पर विपदा आई है तब-तब अलग-अलग रूप धारण कर भैरूनाथ ने भक्तों की रक्षा की है। ऐसा ही इन दिनों आई विपदा के दौरान देखने में आ रहा है बीकानेर 28 किलोमीटर दूर कोडमदेसर भैरूनाथ ने अलग-अलग रूप धारण किए वैसे ही बालक भैरव मंदिर में बाबा भैरव ने चिकित्सक का रूप धारण किया है। मनीष पुरोहित ने अलर्ट भारत के संवाददाता को बताया कि भैरव बाबा ने अब चिकित्सक का रूप ले लिया है। अब बालक भैरव मन्दिर मे बाबा भैरव चिकित्सक के रुप में दिखे। मनीष पुरोहित ने बताया कि यह मन्दिर प्राचीन है जो किराडू बगेची के पास है। बाबा भैरव नाथ का शृंगार अनिकेत किराडू, नितेश, शम्भु, मनीष, गोविंद शंकर, नारायण, योगीराज एवं के.के.व्यास ने किया।

Leave a Reply