


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में कोर्ट का एक क्लर्क चार सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए जाल बिछाया। रुपए लेते ही क्लर्क को पकड़ लिया। एसीबी के डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि मामले में श्रीकरणपुर कोर्ट में एडवोकेट रोशनलाल नायक ने शिकायत दी थी। रोशनलाल ने बताया कि वह 1 जनवरी 2020 से श्रीकरणपुर कोर्ट में एडवोकेट के काम के लिए रजिस्टर्ड है। श्रीकरणपुर के एडीजे कोर्ट में सिविल मामलों में गवाह के बयान दर्ज करने के लिए उसे ऑथोराइज्ड एविडेंस राइटर नियुक्त किया हुआ है। इसके लिए उसे सीनियर एडवोकेट्स से निर्धारित रुपए मिलते हैं। कोर्ट के फौजदारी बाबू हेमंत गुप्ता ने उससे उसे वकीलों से मिलने वाले रुपए में से रिश्वत की मांग की। ऐसा नहीं करने पर एविडेंस लिखने के लिए नहीं बुलाने की धमकी दी। डीएसपी लखोटिया ने शिकायत की जांच के लिए जाल बिछाया। शिकायत सही पाई जाने पर सोमवार सुबह कार्रवाई करते हुए संबंधित बाबू को चार सौ रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लखोटिया ने बताया कि संबंधित वकील को एविडेंस लिखने की एवज में एक हजार रुपए मिले थे। आरोपी हेमंत ने इसमें से पांच सौ रुपए मांगे थे। सत्यापन के बाद आरोपी को चार सौ रुपए लेते गिरफ्तार किया।