


बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में तेज गति से चल रही स्विफ्ट कार अचानक बैलेंस बिगड़ और वह नहर में गिर गई। यह हादसा इंदिरा गांधी नहर की आरडी 50 के पास हुआ है। संभाग के हनुमानगढ़ के रावतसर में आईजीएनपी नहर में गिरी है जिसके नम्बर एचआर-एजी-4235 बताये जा रहे है। सूचना मिलते ही लखूवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार और चालक की तलाश की जा रही है।