


बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव 28 फरवरी को होंगे। मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास के नेतृत्व में गठित चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। नामांकन पत्र भरने का काम बुधवार से प्रारंभ होगा। इस बार चुनाव में 1564 वकील अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मंगलवार को मतदाता सूचियों में कोई आपत्ति नहीं आने पर उसे अंतिम रूप दिया गया। अब किसी भी प्रकार की आपत्तियां मतदाता सूची को लेकर स्वीकार नहीं की जाएगी। अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। दोपहर एक से 3.30 बजे तक नए कोर्ट परिसर के पुस्तकालय में नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 23 फरवरी की शाम चार बजे नामांकन पत्रों की जांच चुनाव समिति के पदाधिकारी करेंगे। 24 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव लडऩे वालों की सूचना चस्पा की जाएगी। 28 फरवरी को पुराने बार रूम के हॉल नंबर 1 में चुनाव प्रकिया करवाई जाएगी। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगे। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।