बार एसोसिएशन ने कोरोना को लेकर दिखाई गंभीरता, लिया ये निर्णय

Bar Association showed seriousness about Corona, took this decision
Spread the love

बीकानेर। पिछले एक सप्ताह से शहर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते अधिवक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बार एसोसिएशन ने अहम फैसला लिया है। इन परिस्थितियों में बार एसोसिएशन ने 6 जुलाई से 15 जुलाई तक कोर्ट में उपस्थित होकर कार्य करने में असमर्थता जताई है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजयकुमार पुरोहित ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले व पिछले दिनों एक अधिवक्ता साथी के कोरोना पॉजिटिव आने से स्थिति और गंभीर हो चुकी है। इसको देखते हुए कोर्ट में अतिआवश्यक मामलों में जैसे जमानत प्रार्थना पत्र, सुपुर्दगी प्रार्थना पत्र, स्थगन के मामलों के साथ-साथ किसी भी मामले में दोनों पक्षकारों के सहमति के आधार पर अधिवक्ताओं को कार्यवाही करने की छूट प्रदान की गई है व अदालत से सहयोग की अपेक्षा की गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने भी अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनकर अदालतों में किसी भी प्रकार के प्रतिकूल आदेश नहीं होने का आश्वासन दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply