


बीकानेर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई, सचिव शिवराम भादू, उपसचिव सुखदेव व्यास, कोषाध्यक्ष कुंतेश खटोल,सह कोषाध्क्ष हरिश ओझा, मीडिया प्रभारी नवनीत नारायण व्यास व गगन कुमार सेठिया क को बनाया है। इसके अलावा शंकर लाल हर्ष, शंशाकांत खत्री, हरिराम प्रजापत, गोपाल नाथ पुरोहित, हबीब अहमदखान, ओमप्रकाश आचार्य, नरेन्द्र कुमार बेनीवाल, अनिता पुरोहित, अनुराधा गोदारा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है 44 जनों को कार्यकारिणी सदस्य, 23 जनों को परामर्शदात्री समिति में शामिल किया गया है।