


बीकानेर। कोरोना महामारी को हराने और भारत को जिताने का संकल्प मन मे लेकर चले किराडुओ कि गली के युवा एम.डी. किराडू पुत्र पुरुषोत्तम किराडू लगातार चार माह से सेवा के कार्य कर रहे है। अपने स्तर पर प्रत्येक मोहल्ले में सेनेटाइज करना, सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए चाय, पानी की व्यवस्था करना हो या फिर बेजुबाँ पशु-पक्षियों हेतु दाने-पानी की व्यवस्था करनी हो। किराडू की मेहनत को देखते हुए बेसिक कॉलेज के प्राचार्य सुरेश पुरोहित, व्याख्याता वासुदेव पँवार, कॉलेज सरक्षक अमित व्यास ने स्मृति चिन्ह भेट कर के स्वागत किया।