


बीकानेर। शहर के कोवताली थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया जिसमें एक युवक ने खुदकुशी की है इस पर मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी व एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे की पत्नी के उसके मुंहबोले भाई से नाजायज संबंध हैं। कुछ दिन पहले छोटे बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसने यह घटनाक्रम अपने भाई को बता दिया। उसने पत्नी को उलाहना दिया, तो पत्नी ने झूठा केस कराने की धमकी देनी शुरू कर दी। इससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।