


बीकानेर। मंगलवार को रोडवेज बस व ट्रक की हुई भिड़ंत में 12 यात्री घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के पतरोड़ा गांव में हुआ। जहां रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गये।