


बीकानेर। ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में खेलने के लिए घर से निकले 12 वर्षीय बच्चे का शव नहर में मिला है। शव की मृतक के पिता ने शिनाख्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुरा की एफडी माइनर में यह शव मिला है। मृतक विक्की सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह है । जो कि मटीलीराठान का रहने वाला था। जो कि गुरुवार को ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेने का कहकर अपने घर से निकला था। शुक्रवार को इसका शव नहर में मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चा नहाने के लिए नहर में उतरा होगा। जहां उसका पांव फिसल गया होगा।