


बीकानेर। सन्त निरंकारी मिशन(रजि) दिल्ली, ब्रांच बीकानेर की ओर से म्यूजियम सर्किल से आगे स्थित महादेव प्याऊ पर रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल एवम चाय नाश्ते व भोजन की सेवा का शुभारंभ जोनल इंचार्ज डा संध्या सक्सेना एवम क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया ने किया। मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया की सेवादल के इंचार्ज कमलेंद्र मल्होत्रा एवम रमा छाबड़ा के मार्गदर्शन में सेवादारों की पूरी टीम चिकित्सकों के परामर्श से पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगी। मेडिकल सेवा के साथ ही महादेव सेवा सीमित के सेवादारों के द्वारा सभी के लिए चाय,नाश्ता एवम भोजन की व्यवस्था भी की गई है।जिसमे गोपाल गुर्जर,चंद्रसिंह के साथ अनेक सेवादार सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।