


बीकानेर। प्रदेशभर में साइबर ठगी पर रोकथाम को लेकर साईबर सेल लगातार ठगी से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। वहीं इसके साथ साईबर सेल स्वयं विभिन्न नई-नई तकनीकों के माध्यम से ठगी से आमजन को लगातार बचा रही है। इसके बावजूद भी शातिर ठग नए-नए रास्ते निकालकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर से सामने आया है। जहां एक महिला को बैंक मैनेजर बनकर ठगी का शिकार बनाया गया है। जानकारी के अनुसार करणीनगर निवासी विरेन्द्र नेत्रा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी धर्मपत्नी बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक शाखा वेटनरी कॉलेज राजूवास बीकानेर में है। नौ अगस्त को धर्मपत्नी के पास बैंक मैनेजर राजीवर नाम से फोन आया कि आपके मोबाइन नंबर पर एप डाउनलोड करने के भेजी है और केवाईसी अपडेट करने के लिए डाउनलोड कर लो। इस पर धर्मपत्नी ने एप डाउनलोड कर ली और उसके कहे अनुसार आगे के स्टेप पूरे किये। जिससे धोखाधड़ी करके धर्मपत्नी के बैंक अकाउंट से फ्रोडर ने 884000 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।