सावधान कहीं आपके साथ ना हो ऐसी घटना, मालकिन पर हमला बोल नौकरानी हुई फरार

Be careful that such an incident should not happen to you, the maid escaped after attacking the mistress
Spread the love

बीकानेर। यदि आपके घर में नौकर या नौकरानी है तो सावधान हो जाइए। कहीं आप भी कोई अप्रिय घटना का शिकार ना हो जाए। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जिसमें एक नौकरानी ने मालकिन पर जानलेवा हमला बोल दिया और नगदी व जेवरात समेट कर फरार हो गई। इसमें मालकिन घायल हो गई। घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद ही नौकरानी को राउंडअप कर लिया। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि पंचमुखा हनुमान हनुमान मंदिर के पास रहने वाले देवकिशन व उसका बेटा दुकान गए हुए थे। घर में प्रेमलता देवी (62) अकेली थी। दोपहर में वृद्धा अपने कमरे में सो रही थी, तब नौकरानी ने कपड़े धोने वाली थापी से वृद्धा पर हमला कर दिया। वृद्धा शोर नहीं मचा सके, इसके लिए मुंह पर हाथ रख दिया। पिटाई से वृद्धा के बेहोश होने पर नौकरानी ने अलमारी की चाबी छीनी और उसमें से डेढ़ लाख रुपए व गहने चोरी कर भाग निकली। हमला करने पर वृद्धा एक बार बेहोश हो गई। कुछ ही देर में होश आया तो वह हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकली। तभी नौकरी सामान चोरी कर भागी ही थी। वृद्धा ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मोहल्ले वालों ने नौकरानी का पीछा किया और पकड़ में आ गई।
कोटगेट सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि घर में काम करने वाली नौकरानी रूपा बिहार की रहने वाली है। उसे 20 दिन पहले ही काम पर रखा था। वृद्धा के बेटे की बहू पीहर गई हुई थी, जो शुक्रवार को आने वाली थी। रूपा ने आलमारी में रुपए व गहने देखे तो नीयत बिगड़ गई। उसने मौका पाकर वृद्धा पर हमला कर सामान चोरी कर लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.