


बीकानेर। बीकानेर डीएसटी की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीकानेर जिले व चूरू जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने भानी नाथ वह उसके 2 साथीयों को गिरफ्तार किया है, भानी नाथ बीकानेर व चुरू जिले के 7 प्रकरणों में मोस्ट वांटेड था। पुलिस लगातार एक महीने से फरार अपराधियों का पीछा कर रही थी। और इस दौरान पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वह तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए आखिरकार बदमाश भानीनाथ जिला पुलिस की स्पेशल सेल की रडार पर आ गया। डीएसटी ने तुरंत इसकी सूचना एसपी को दी जिस पर एसपी योगेश यादव ने डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल मय टीमें गठित की गई। संयुक्त टीमों ने बड़ी सूझबूझ से दबिश देकर बदमाश भानीनाथ को दो साथियों के साथ दबोच लिया।