सुहागरात से पहले नवविवाहित दूल्हे के पास आया पत्नी के प्रेमी का फोन

Before the honeymoon, the newly wedded groom received a call from his wife's lover
Spread the love

बीकानेर। सुहागरात से पहले नवविवाहित दूल्हे के पास उसकी पत्नी के प्रेमी का फोन आया और कहा कि उसको हाथ मत लगाना, पूरे सम्मान से मेरे पास ले आना। वह मेरी है। ऐसा नहीं करेगा तो देशी कट्टा है मेरे पास। सारी गोलियां तेरे में दाग दूंगा। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है। जहां पीडि़त दूल्हे ने पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट दी है। दरअसल, दूल्हे विजय ने पुलिस को बताया कि टीना के प्रेमी गगन का फोन आया और उसने कहा कि टीना को हाथ मत लगाना, पूरे सम्मान से मेरे पास ले आना। वह मेरी है। ऐसा नहीं करेगा तो देसी कट्टा है मेरे पास सारी गोलियां तेरे में दाग दूंगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये है मामला
सात दिसम्बर को टीना और विजय की शादी हुई मुरलीपुरा क्षेत्र में। शादी से पहले सब कुछ सही था, वरमाला के समय तक सब कुछ अच्छी तरह से चलता रहा, लेकिन उसके बाद जब दो दिन बार सुहागरात का समय आया। तब टीना ने कहा कि वह उसे टच नहीं करे क्योंकि वह पहले ही किसी और की हैज्..। टीना ने विजय को कहा कि वह सात साल से गगन नाम के एक युवक के साथ अफेयर में है और कई महीनों तक दोनो लिव इन में भी रह चुके हैं। ऐसे मे यह शादी घर वालों के प्रेशन में जबरन की गई है। ऐसे में दूल्हा पूरी सात नहीं सो पाया और उसने पूरी रात सोफे पर ही गुजारी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.