


बीकानेर। जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है। जिसके चलते छोटी सी चूक भी आमजन को नुकसान पहुंचा सकती है। आज जिलेभर में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 14 पॉजिटिव केस सामने आए है। जिसमें एक गोपेश्वर बस्ती, एक रानीबाजार, दो जेएनवीसी, दो गंगाशहर, दो देशनोक, तीन श्रीडूंगरगढ़, दो नोखा तथा एक गजनेर से संक्रमित मिला है।