






बीकानेर। सर्दी, गर्मी, धूप और या कोविडकाल, हालात कैसे भी हो युवा नेता भगवानसिंह मेड़तिया जरूरतमंदों की सेवा व क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहे है। यह कहना था वाल्मीकि विश्व महापंचायत संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सिसोदिया का। मंच था युवा नेता भगवानसिंह मेड़तिया के जन्मदिवस पर कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का। इस दौरान सिसोदिया ने बताया कि भगवान सिंह लम्बे समय से जरूरमंदों की सेवा कार्यों में जुटे हुए है। कोविडकाल ही नहीं वह अपनी कॉलेज शिक्षा के समय से इस प्रकार के नेक कार्यों में भागीदारी निभा चुके है। इस अवसर पर मंच के जोनल अध्यक्ष विनोद सिसोदिया, राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के अत्याचार एवं भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोनू टाईगर, विश्व वाल्मीकि महापंचायत संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सिसोदिया, मंच के संभाग अध्यक्ष निर्मल सर्वटेे, राष्ट्रीय वंचित लोक मंच केे सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ से संभाग अध्यक्ष अमित तेजी, सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथुन चांवरिया, सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष दिलीप तेजी, युवा प्रकोष्ठ से संभाग उपाध्यक्ष राहुल बिवाल, युवा प्रकोष्ठ से शहर अध्यक्ष धर्मेश घारू, महिला प्रकोष्ठ से शहर अध्यक्ष आशा देवी पंडित, समाज सेवी सोनू गहलोत आदि मौजूद रहे।