


बीकानेर। भगवान भैरव का प्राकट्य दिवस भैरव अष्टमी पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा। घर-घर और भैरव मंदिरों में अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, छप्पन भोग, महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भैरवाष्टमी को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में रंग रोगन, सफाई और सजाने का क्रम शुरु हो गया है। भैरवाष्टमी के दिन अलसुबह से मध्यरात्रि बाद तक भैरव प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, आरती, स्त्रोत पाठ, मंत्र जाप, स्तुती गान होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णा अष्टमी के दिन भैरव अष्टमी पर्व मनाया जाता है। रुद्र अवतार भैरव का तेल से रुद्राभिषेक कर तेल, सिंदूर, बर्ग, मालीपाना सहित विविध पूजन सामग्री से पूजन किया जाता है। इस दिन भैरव अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत से विशेष अभिषेक किया जाता है। भैरव पुरश्चरण, मंत्र जाप, भैरव चालीसा और स्तुती गान व भजनों के आयोजन होंगे।
घरों में होगा पूजन
घर-घर में स्थापित भैरव प्रतिमाओं का तेल-सिंदूर से अभिषेक, पूजन कर मोगरी के चूरमें का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। भैरवाष्टमी की तैयारियां घरों में शुरु हो गई है। पूजा स्थलों के रंग रोगन के साथ रंगीन रोशनी से सजाए जा रहे है। विशेष सजावट की तैयारियां की गई है। भैरवाष्टमी के दिन घर-परिवार के सदस्य सामूहिक रुप से भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।
मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
भैरवाष्टमी के दिन शहर में स्थित भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। श्री कोडमदेसर भैरव, श्री तोलियासर भैरव, श्री सियाणा भैरव, श्री सीसा भैरव के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक, पूजन, आरती, महाप्रसाद के आयोजन होंगे। गोकुल सर्कल िस्थत कोडाण-सियाणा भैरव मंदिर, नत्थूसर गेट अंदर िस्थत तोलियासर भैरव मंदिर, नथानी सराय स्थित कोडाणा भैरव, फूंभड़ा पाटे के पास िस्थत बालकिया भैरव, झंवरों का चौक, तेलीवाड़ा चौक, रत्ताणी व्यास चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी िस्थत भैरव मंदिर, तोलियासर भैरव मार्केट िस्थत तोलियासर भैरव मंदिर, पारीक चौक िस्थत सीसा भैरव मंदिर, बारह गुवाड ओझा गली िस्थत सियाणा भैरव मंदिर, छंगाणी मोहल्ला सियाणा भैरव मंदिर, बिस्सा चौक, लालाणी व्यास चौक, गोपेश्वर बस्ती, एम एम ग्राउण्ड रोड, धर्मनगर द्वार के पास सहित विभिन्न स्थानों पर िस्थत भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु
भैरवाष्टमी पर कोडमदेसर गांव िस्थत श्री कोडमदेसर भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बीकानेर से कोडमदेसर जाएंगे। महाप्रसाद का आयोजन होगा। कोलायत के सियाणा गांव िस्थत सियाणा भैरव मंदिर में श्रद्धालु बस, जीप, कार आदि साधनों से पहुंचेंगे। अभिषेक, पूजन, आरती का आयोजन होगा। श्रीडूंगरगढ़ िस्थत तोलियासर गांव में तोलियासर भैरव के दर्शन पूजन के लिए बीकानेर सहित आस पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे।