जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में कहासुनी, अपने ही भाई के नाक को दांतो से चबा गया

Argument between two brothers over land dispute, his own brother's nose was chewed with his teet
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि अपने सगे भाई की नाक को दांतो से दूसरा भाई चबा गया। मामला सिंधु गांव का है। जहां शुक्रवार को यह वाक्या हुआ। इस पर घायल ने अपने भाई के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक सिंधु निवासी ओमप्रकाश पुत्र दुलाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता के चार संतान हैं और जमीन का हिस्सा बंटवारा किया हुआ है। गुरुवार दोपहर को वह बीकानेर से गांव में अपने हिस्से की जमीन को संभालने गया था। वह अपने खेत में पहुंचा तो उसके हिस्से वाली जमीन पर पत्थरगढ़ी नहीं थी और उसके खेत में बड़े भाई माणकचंद व बजरंग लाल द्वारा काश्त की हुई थी। उसने जब माणकचंद को इसका उलाहना दिया तो वह और बजरंग लाल नाराज हो गए। उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट करने लगे। इस दौरान माणकचंद ने उसका मुंह पकडक़र उसे दांतों से जोर से काट लिया और सिर जमीन पर पटक कर थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। उसने शोर मचाया तो अमराराम व गोपीराम भागकर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके नाक का आगे का हिस्सा क्षत-विक्षप्त कर दिया। उसे नोखा लाकर निजी चिकित्सक से नाक पर 11 टांके लगवाए गए। उसके नाक से अभी भी खून बह रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.