बीकानेर के डॉ. पुरोहित को बड़ी उपलब्धि

Big achievement for Dr. Purohit of Bikaner
Spread the love

बीकानेर। प्रख्यात ज्योतिषि डॉ. नन्द किशोर पुरोहित को भारत में इंटरनेशनल अस्ट्रोलॉजी एसोसिएशन यूएसए का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी फैडरेशन फ्लोरिडा अमेरिका ने बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य व द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ. नन्द किशोर पुरोहित को भारत में फेडरेशन का ‘ब्रांड एम्बेसडरÓ नियुक्त किया हैं। डॉ. नन्द किशोर पुरोहित को पिछले साल से चल रही वेबनार में उनके द्वारा किये गए अनुसंधान परक कार्यों के आधार पर ये फैसला लिया गया। डॉ. पुरोहित के जून 2019 में कोरोना के विषय पर दुनिया के हालात व इसके बाद आने वाले आर्थिक हालातो पर विशेष कार्यो को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलोजी फैडरेशन के प्रेसिडेंट पेगी विलमोट बेकर व चेयरवुमन डोलोरेस व भारत में फेडरेशन के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ने इस नियुक्ति का अनुमोदन किया। डॉ. पुरोहित को ब्रांड एम्बेसडर का सर्टिफिकेट भेजा गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply