


बीकानेर। बीकानेर के पीयूष सोढी मसल ऑक्सीजन न्यूट्रीशन सप्लीमेंट ऑफ इंडिया का ब्रांड एंबेसडर सलैक्ट हुए है। यह पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है। पीयूष बीकानेर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के निवासी है। पीयूष मुक्ताप्रसाद में ‘गुरूड़Ó जिम के ऑनर है और वह राष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग भी कर चुके है। इस सलेक्शन के बाद जिम संचालकों व बॉडी बिल्डरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।