छोटी काशी बीकानेर के पीयूष सोढी को बड़ी उपलब्धि

Big achievement for Piyush Sodhi of Chhoti Kashi Bikaner
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के पीयूष सोढी मसल ऑक्सीजन न्यूट्रीशन सप्लीमेंट ऑफ इंडिया का ब्रांड एंबेसडर सलैक्ट हुए है। यह पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है। पीयूष बीकानेर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के निवासी है। पीयूष मुक्ताप्रसाद में ‘गुरूड़Ó जिम के ऑनर है और वह राष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग भी कर चुके है। इस सलेक्शन के बाद जिम संचालकों व बॉडी बिल्डरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.