


बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से श्रवणकुमार प्रजापत को उनके शोध प्रबंध विषय ‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्पेक्टस ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्रीज इन राजस्थान विद स्पेशल रेफरेन्स टू बीकानेर डिविजन पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। श्रवण कुमार प्रजापत ने एस.एन.डी.बी. राजकीय पीजी महाविद्यालय नोहर के डॉ. संजीव कुमार बंसल के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। वर्तमान में श्रवणकुमार प्रजापत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरेरा में वाणिज्य व्याख्यता के पद पर कार्यरत है।