


बीकानेर। राजस्थान के अलवर जिले के पूर्व जिला कलक्टर व आईएएस नन्नूमल पहाडिय़ा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पहाडिय़ा के साथ ही एसीबी ने आएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार को घूस लेते पकड़े गए नन्नूमल पहाडिय़ा तीन दिन पहले ही अलवर कलक्टर के पद से रिलीव हुए थे। पहाडिय़ा को विभागीय जांच आयुक्त के पद पर लगाया गया था। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए 4 महीने के 16 लाख रुपए मासिक बंदी के रूप में रिश्वत मांगी गई थी।