


बीकानेर। बीकानेर में बुधवार सुबह आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए खारा स्थित प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने व मार्केटिंग करने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। प्रदेशभर में इस फैक्ट्री से जुड़ी अन्य फैक्ट्रियों व संबंधित लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार सुबह सवेरे ही फैक्ट्री पर करीब पंद्रह आयकर अधिकारी पहुंच गए, जो एक एक रिकार्ड को खंगाल रहे हैं। आयकर विभाग को प्लास्टर ऑफ पेरिस से जुड़ी इस कंपनी के लेनदेन में कमियां मिली थी। इसी आधार पर कंपनी के ठिकानों पर अचानक पहुंचे अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लेने शुरू कर दिए हैं। ये कंपनी खुद भी प्लास्टर ऑफ पेरिस बना रही है, वहीं कई अन्य फैक्ट्रियों से भी प्लास्टर ऑफ पेरिस लेकर अपने ब्रांड के साथ मार्केटिंग करती है। इस कार्रवाई के चलते फैक्ट्री में अब किसी के जाने पर मनाही है। पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। आयकर विभाग ने आज ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित कुछ अन्य फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की है। अलवर के बहरोड़ नीमराना उपखंड के घीलोठ स्थत इंडस्ट्रीयल फैक्ट्र पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें जिप्सम का काम होता है। ये कंपनी जिप्सम का प्लाई बोर्ड बनाती है और बीकानेर की कंपनी से भी इसका संपर्क बताया जा रहा है।