


बीकानेर। एटीएम मैंटेनेंस एजेंसी से जुड़े कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गनीमत यह रही कि किसी भी का कोई नुकसान नहीं हुआ और समय रहते इसकी बैंक मैनेजर के पास पहुंची तब शटर को बंद करवाया गया। यह मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सी ब्लॉक इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का है। जानकारी के अनुासर सी ब्लॉक में बैंक ऑफ बडौदा की मुख्य शाखा के पास ही एटीएम लगा है। यहां बैंक ने उपभोक्ताओं के लिए पासबुक मैंटेनेंस सहित कई सुविधाएं दी हुई हैंं। गुरुवार दोपहर मैंटेनेंस एजेंसी का कर्मचारी यहां रखरखाव के लिए आया तो कैश रखने की प्लेट इसमें पूरी तरह से फिट नहीं हुई। इस पर उसने न तो इसे फिट किया और न ही कैश पैनल को बंद ही किया। उसने इस बारे में बैंक मैनेजमेंट को सूचना भी नहीं दी। बैंक एटीएम में पहुंचे लोगों ने इसे देखा तो किसी ने बैंक मैनेजमेंट को सूचित किया। सूचना मिलने पर चीफ मैनेजर नबील अहमद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एटीएम जांच लिया गया है। कैश का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बैंक के एटीएम मैंटेनेंस कर्मचारी से जब कैश पैनल पूरी तरह बंद नहीं हुआ तो उसने इसमें कैश नहीं डाला और बिना बंद किए ही लौट गया। उसने किसी को इसकी सूचना नहीं दी। ऐसे जानकारी मिलते ही वे बैंक पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गनीमत रही कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसमें मैंटेनेंस एजेंसी के कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है।