सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों के लिए बड़ी खबर…

Spread the love

बीकानेर। विधि एवं विधिक कार्य विभाग (राजकीय वादकरण) के आदेश के अनुसरण में विभिन्न कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्वीकृत अथवा रिक्त पदों के विरूद्ध निर्धारित दरों अथवा शर्तों पर नियमित नियुक्त अथवा 28 फरवरी 2023 तक, जो भी पहले हो के लिए सेवानिवृत्त कार्मिकों की संविदा पर पुनर्नियुक्ति की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि अपर लोक अभियोजक (महिला उत्पीडऩ) बीकानेर, अपर लोक अभियोजक संख्या 2, 5, 6 एवं 7 बीकानेर तथा अपर लोक अभियोजक श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पदों के लिए यह प्रक्रिया होगी। सेवानिवृत्त कार्मिक उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यात्मक आवश्यकता के अनुसार होमगार्ड की संविदा सेवा पर नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत्त कार्मिक निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशित होने के सात दिनों में इस कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.