बड़ी खबर : गणेश छाप जर्दे के गोदाम को किया सीज

Without a mask and needless to move heavy
Spread the love

बीकानेर। कोरोनाकाल में जहां एक ओर पुलिस तम्बाकू की बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई कर रही है। वहीं नयाशहर क्षेत्र में एक गणेश छाप जर्दे के गोदाम में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज किया गया है। थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र ने बताया कि नयाशहर इलाके की वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित गोकुल धाम भवन की गली में एक गणेश छाप जर्दे के गोदाम में कार्रवाई करते हुए गणेश छाप के जर्दे के 10 बोरे मिले। इस गोदाम में पड़े स्टॉक को लेकर गड़बड़ी की शिकायत है। जिसको लेकर गोदाम को सीज किया गया है। इसकी सूचना सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply