


बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के महाजन गांव में बने एक खेत में डिग्गी में डूबने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। मिलीे जानकारी के अनुसार खेत में बनी डिग्गी में पास बालिका खेल रही थी तभी अचानक बालिका डिग्गी में गिर गई। बालिका को तुरंत पिता ने डिग्गी में से निकाला और सीधे महाजन अस्पताल लेकर गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना महाजन के मोखमपुूरा की है।