


बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीबीएम अस्पताल में एक साथ 13 मरीजों की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं पहली बार स्वाइन फ्लू के H3N2 वैरियंट के तीन मरीज पाए जाने पर चिकित्सकों के हाथ-पांंव फूल गए हैं. इधर, विभाग में स्वाइन फ्लू की टेस्टिंग किट की कमी भी “कोढ़ में खाज” का काम कर रही है. एक साथ इतने मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की चिन्ता के बीच टेस्टिंग किट की कमी ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.हांलाकि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, हम पूरी सतर्कता के साथ जुटे हैं. इस पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने बताया कि टेस्टिंग किट के लिए विभाग को डिमांड भिजवाई गई. कहीं भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. विभाग हर स्थिति के निपटने के लिए तैयार है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में बैड रिजर्व रखे गए हैं.