


बीकानेर। इन दिनों बीकानेर पुलिस अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। इसके लिए हरसंभव प्रयासरत होकर बदमाशों की धरपक्कड़ भी की गई। बीती देर रात शहर के उरमूल सर्किल पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर एक कार को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें 1 करोड़ 36 लाख ५ हजार रुपए की नगदी बरामद एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार यह राशि हवाला की बताई जा रही है। सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने कार में चालक 28 वर्षीय भवानी शंकर प्रजापत पुत्र श्रीराम प्रजापत को हिरासत में लिया है जो नत्थुसर बास, भानी जी बाड़ी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी कार से बरामद हवाला की राशि को जब्त कर लिया है। भवानी शंकर इतनी बड़ी रकम कहां से लेकर आया था, इसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में हवाला कारोबारियों के लिंक सामने आये है।