बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता : नाकाबंदी कर फायरिंग के आरोपियों को दबोचा

Big success of Bikaner police: Blockade and arrested the accused of firing
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में दो दिन पूर्व दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में बीकानेर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। इन आरोपियों को बज्जू व छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से दबोचा है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि फायरिंग की वारदात में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से एक युवक को छतरगढ़ थाना क्षेत्र के संसारदेसर गांव से पकड़ा गया है। उसकी पहचान जाकिर खां के रूप में की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे को बज्जू के रणजीतपुरा से दबोचा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात करने के बाद बाइक सवार युवक बीकानेर की तरफ भागे थे। पुलिस ने पूरे रेंज में नाकाबंदी कराई। पुलिस बदमाशों के हुलिए व कद-काठी एवं तकनीक की मदद से उनके पीछे लगी रही। दोपहर में सूचना मिली कि आरोपी छतरगढ़ थाना क्षेत्र में हो सकते हैं। इस पर पुलिस ने छतरगढ़ क्षेत्र में घेराबंदी की और एक आरोपी को दबोच लिया। वहीं दो अन्य बदमाशों की लोकेशन जयपुर रोड की तरफ आ रही थी, उन्हें भी दबोचने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.