


बीकानेर। सावन की दस्तक से बीकानेर जिले के पुलिस महकमे में बड़े उथल-पुथल से हडक़म्प मच गया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें एक ही जिले में चार सालों से अधिक समय तक टिके पुलिस निरीक्षकों व दस सब इस्पेंक्टरों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार सदर थानाधिकारी सत्यनाराण गोदारा को श्रीगंगानगर, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़, एसपी ऑफिस से सुभाष बिजारणिया को चूरू लगाया है। वहीं अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला किया है। इसके अलावा दस सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है। जिसमें लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार को चूरू व महिला पुलिस थाने से पिंकी गंगवाल को हनुमानगढ़ लगाया है। इसी तरह शंकरलाल को बीकानेर से चूरू, सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, विशु शर्मा को हनुमानगढ़ से से बीकानेर, चन्द्रभान को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, संजूरानी को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, सुशीला कुमारी को श्रीगंगानगर से बीकानेर, बलवंत कुमार को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। ये सभी अधिकारी चार सालों से एक जिले में तैनात थे। इसी तरह एक ही जिले में 20 वर्ष से पदस्थापित श्रीप्रकाश को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है।