






अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खां के खिलाफ
बीकानेर। बीकानेर के अधिवक्ता सिद्धार्थ आचार्य ने अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खां के खिलाफ पक्षकार मनोरंजन कुमार सिंह की ओर से उच्चतम न्यायालय में एक रिट याचिका दर्ज की है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सोशल सेल के अनुसमार खां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये है मामला
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान ने अपनी फेस बुक पोस्ट पर हिन्दुओं और हिंदुत्व के खिलाफ टिप्पणी की थी और इस्लामिक देशों से भारतीय मुसलमानों के मदद करने की गुजारिश की थी और मदद करने के लिए कुवैत को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि खान ने टेलीविजन के चैनल पर तो अपने द्वारा की हुई टिप्पणी पर माफी मांग ली है, परन्तु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खान को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कुछ नहीं किया है और खान के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई कानूनन कार्यवाही नहीं की गई है।