


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के आगमन को लेकर हावड़ा टे्रन चलाने की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से वार्ता की। उन्होंने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि बीकानेर से हावड़ा बहुत से लोग फसे हुए है जो अपने घर आना चाहते है और बहुत से लोग बीकानेर से बंगाल जाना चाहते है। सुराणा ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व बीकानेर से बंगाल बिहार, कोलकता तीर्थयात्रा पर, रिश्तेदारों से मिलने, शादी विवाह की खरीदारी के दौरान गए थे अब वहां फसे हुए है। कुछ अपने रिश्तेदारों के यहाँ रुके है कुछ होटलों, धर्मशाला में फसे है। इस टे्रन के माध्यम से अधिकांश लोग अपने घरों तक पहुंचेगे। इस पर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आश्वासन दिया कि इस टे्रन को शुरू करवाने की बात को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता करेंगे।