


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित राजपुरोहित होटल में बीती रात कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान चाकूबाजी में युवक घायल हो गया। यह मामला 29 अक्टूबर रात का है। इस आशय की रिपोर्ट सर्वोदय बस्ती में रहने वाले समीर पुत्र अयूब अली ने कोटगेट थाने में दी है। जिसमें चार जनों को नामजद किया गया है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया कि 29 अक्टूबर की रात तकरीबन साढ़े दस बजे के आसपास वह अपने दोस्त साबिर के साथ राजपुरोहित भोजनालय गया था। आरोप है कि इसी दरम्यान वहां रात को तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे पहुंचे आरोपी विक्की पठान, रितिक वाल्मीकि, मोगली व प्रकाश चांगरा ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि विक्की पठान के हाथ में चाकू था। आरोप लगाया है कि विक्की पठान ने चाकू से उसके हाथ व कूल्हे पर वार किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।