बीकानेर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग का अब होगा चमन, 24 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे राजमार्ग का वर्चुअल भूमि पूजन

Bikaner-Nagaur National Highway will now be Chaman, Union Minister Nitin Gadkari will do virtual ground worship of the highway on December 24
Spread the love

बीकानेर। एनएच 62 के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही भूमि पूजन की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। 370.36 करोड़ की लागत से बीकानेर व नागौर के बीच बनने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग का 24 दिसम्बर को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ इस राष्ट्रीय राजमार्ग को अगले दो सालों में पूर्ण करने के साथ-साथ वर्ष 2022 में इसको समर्पित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग बीकानेर व नागौर दोनों ही क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है तथा इस मार्ग के बीच आने वाले लोगों की इस मार्ग पर रेल ओवरब्रिज, बाईपास पुलिया बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ कई बैठकों व आग्रह के बाद 24 दिसम्बर को स्वीकृत बीकानेर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग के भूमिपूजन का कार्यक्रम तय हुआ है।
ये है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत एनएच 62 पर 76.90 किमी लम्बी सड़क बनेगी। इस पर नोखा, श्रीबालाजी व नागौर बाइपास भी शामिल है। जिसके अन्तर्गत 29.88 किमी तीन पाइपास बनेंगे। इस मार्ग पर 52 पुलिया, जल निकासी तंत्र के लिए सीमेंट ड्रेन, नोखा व नागौर मे ंकैरिज वे, देशनोक, पलाना, चरकड़ा एवं अलाव मे ं4 रेलवे ओवरब्रिज, 13 किमी लंबी सर्विस रोड, 6 माइनर इन्टरसेक्शन, स्पेशल ट्रक स्टोपेज प्लेस तथा 42 बस स्टॉपेज , बस ले बाइज एवं शेल्टर का निर्माण होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply