


बीकानेर। बीकानेर जिले में अब शराबियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशानुसार सर्किल स्तर पर सीओ दीपचंद के नेतृत्व में स्थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब के ठेकों, चिक्कन कॉर्नर की दुकानों तथा आम रास्ते पर शराब पीकर घुमने वाले लोगों को चैक किया गया तथा 28 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा महामारी अधिनियम के तहत सामाजिक दूरी व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 19 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में जारी रहेगी।
इनको किया गिरफ्तार
गिरफ्तार में अशोक राणा, श्रवण, विजय, कन्हैयालाल, सन्नी, गुलामनबी, कारेलाल, मोहम्मद वारिस, बाबुलाल, बुधराम, साजिद, अताउर रहमान, ईश्वर प्रसाद, राजू पंडित, अयुब, साजिद, सदीक, अजीज, नरोत्तम, पदम सिंह, हंसराज, मनोज, अमन, सोहन, बुधाराम, अमजद, अब्दुल, जीवन सिंह शामिल हैं।