एक बार फिर जयपुर की कार का बीकानेर पुलिस ने किया ई-चालान

Bikaner police once again e-challaned Jaipur's car
Spread the love

बीकानेर। ढाई माह बाद एक बार फिर बीकानेर यातायात पुलिस ने जयपुर की एक कार का ई-चालान काटा है। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई घनश्याम के मोबाइल पर 11 अप्रैल की दोपहर को ई-चालान मिला। चालान बीकानेर पुलिस की ओर से किया गया था। हैरत की बात यह है कि जो चालान भेजा गया, वह उनकी कार का नहीं है। फोटो भी दूसरी कार की अटैच है। केवल कार के नंबर समान हैं। बीकानेर में जिस दिन व समय पर चालान बनाया गया है, उस समय उनकी कार घर के गैराज में खड़ी थी। पीड़ित का दावा है कि कार लंबे समय से खराब होने के कारण गैराज में खड़ी है। कार बीकानेर तो क्या, जयपुर शहर में भी नहीं चल रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.