


बीकानेर। ऊर्जा संरक्षण में इस वर्ष बीकानेर मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरस्काचर प्राप्त किए। मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर संजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में बीकानेर रेलवे मंडल को विद्युत मंत्रालय द्वारा उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए इण्ड्स्ट्री श्रेणी में बीकानेर वर्कशॉप आरईसीए 2020 द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में बीकानेर रेलवे स्टेशन और बीकानेर पूर्व रेलवे स्टेशन को प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए रेलवे स्टेशन निर्माण श्रेणी में आरईसीए 2020 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान बोर्ड रूम, विद्युत भवन, जयपुर में आज सायं 5 बजे शुरू हुए वर्चुअल समारोह में दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर संजय कुमार श्रीवास्तव ने इन पुरस्कारों के लिए चयनित हाने व मंडल का सम्मान बढाने के लिए सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि सभी रेलकर्मी इसी लगन से उर्जा संरक्षण में सहयोग देते हुए राष्ट्र की उन्नति में सहभागिता निभाएंगे। यह पुरस्कार राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए राज्य स्तर पर दिया जाता है।
स्टेशनों पर निम्नलिखित ऊर्जा संरक्षण उपायों का पालन किया जा रहा है-
1. स्टेशन भवनों में 100त्न एलईडी प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान।
2. तीन स्टार या उससे ऊपर की रेटिंग एयर कंडीशनिंग का उपयोग और इन एसी का तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड पर सेट करना।
3. इन पंपों की तीन स्टार या उससे ऊपर की रेटिंग पंपिंग इंस्टॉलेशन और एटमाइजेशन द्वारा ऊर्जा की बचत।
4. अन्य ऊर्जा संरक्षण उपाय जैसे पीएफ लाइटिंग और वाटर कूलर आदि पर टाइमर का उपयोग।