


बीकानेर। जैसलमेर में बुधवार को ट्रेन से कटे मृतक युवक की पहचान हो चुकी है। मृतक बीकानेर के नोखा का निवासी है और अपने भाई के साथ यहां एक निजी होटल में मजदूरी का काम कर रहा था। मृतक युवक के भाई ने उसकी पहचान की है। मृतक की पहचान के बाद अब जीआरपी युवक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपेगी। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक आसुराम (28) पुत्र सुखाराम निवासी मयासर, नोखा, बीकानेर का निवासी है। वो उसके साथ ही जैसलमेर की एक होटल में मजदूरी का काम कर रहा था। बुधवार वो घर जाने का कहकर होटल से निकला था। लेकिन शाम तक वो घर नहीं पहुंचा। जब ट्रेन से युवक की मौत की खबर आई तब मौके पर जाकर भाई को पहचाना। जीआरपी चुकी प्रभारी दुर्ग सिंह ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा उसकी पहचान करने के बाद अब युवक का जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देंगे। मृतक के भाई ने किसी भी तरह की हत्या या आत्महत्या का अंदेशा नहीं जताया है और ना ही मामला दर्ज करवाया है। भाई ने इसे एक हादसा ही बताया है।